फतेहपुर, जनवरी 25 -- थरियांव/धाता। हसवां ब्लॉक के रामपुर थरियांव प्रीमियम लीग टूर्नामेंट के आगाज पर पहला मुकाबला खागा की मास्टर इलेवर व बहरामपुर इलेवन के बीच हुआ। बल्लेबाजी के लिए उतरी बहरामपुर की टीम ने 14 ओवरों में 106 का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी खागा नौ ओवरों में 37 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। इसके बाद थरियांव पुलिस व थरियांव इलेवन के बीच हुआ। पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। थरियांव इलेवर की टीम रनों का पीछा करने उतरी लेकिन स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस की टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की। कांस्टेबल अभिजीत यादव को मैन ऑफ़ द मैच सौंपा। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिपं अध्यक्ष अभय प्रताप ने किया और पहली बॉल भी खेली। आढ़ती गोरे मौर्य ने खिलाड़ियों को इनाम देकर उत्साहित किया। टूर्नामेंट मैच के अंतिम ओवर में मेडन ओवर डालने वाले ब...