चमोली, फरवरी 27 -- देवाल और थराली के सैकड़ों परिवारों को वन विभाग द्वारा वन भूमि से अविलम्ब भूमि खाली करने के नोटिस के खिलाफ थराली में गुरुवार को भी किसान सभा के बैनर तले लोगों का धरना जारी है। प्रभावित नोटिस वापस लिए जाने और आबादकारों की काबिज भूमि का नियमितीकरण किए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा। गुरुवार को धरने में ग्रामीणों ने कहा कि चमोली के विकासखंड देवाल और थराली के पूर्णा, बेराधार, त्रिकोट, बमोटिया, देवसारी, सवाड़, मानमती, तोरती, हरमल सहित अन्य गांवों के सैकड़ों परिवारों में अपने भावी जीवन को लेकर भारी अनिश्चितता है। ग्रामीणों ने कहा कि वो चार-चार पीढ़ियों से वन भूमि में बसे भूमिहीन परिवारों को वन भूमि खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं, जो जनविरोधी और बहुत ही अन्यायपूर्ण है। ज्...