चमोली, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के तहत शुक्रवार को उपकोषागार थराली में पेंशन जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित किया गया। उपकोषाधिकारी प्रकाश थपलियाल की अध्यक्षता में हुए शिविर में पेंशनधारकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, आयकर, पारिवारिक पेंशन व साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। थाना अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए, जबकि डॉ. रुद्र व उनकी टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवा के माध्यम से घर-घर बायोमेट्रिक सत्यापन की जानकारी दी। अंत में पेंशनधारकों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...