चमोली, फरवरी 18 -- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी में मंगलवार को एक दिवशीय आयुर्वेदिक एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। डॉ. प्रीति वर्मा ने छात्रों को ऋतु परिवर्तन पर होने वाले बीमारी एवं उसकी देखभाल के संबंध में बताया। कहा कि ऋतु परिवर्तन के दौरान खान पान पर भी विशेष ध्यान देना होता है ताकि इस दौरान बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान खिलाफ राम एवं ममता ने भी छात्र-छात्राओं को योग एव आयुर्वेद के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर महेंद्र लाल टमटा ने कहा कि बदलते समय के साथ योग एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है। पूरी दुनिया प्राकृतिक चिकित्सा की ओर देख रही है जिसका हम सभी को ज्ञान होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...