चमोली, जुलाई 14 -- थराली, संवाददाता। थाना थराली पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। थाना पुलिस थराली ने रविवार की रात्रि को चेकिंग के दौरान आठ पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम लोल्टी, थाना थराली और 50 साल के गोपाल सिंह बुटोला उर्फ धीरू पुत्र श्याम सिंह, निवासी ग्राम बुडजोला, थाना थराली के रूप में हुई है। बरामद शराब को ले जाया जा रहा वाहन भी मौके पर सीज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...