चमोली, नवम्बर 17 -- चमोली जिले के थराली विकास खंड में आयोजित बैठक में थराली को जिला बनाने की पुरानी और लगातार उठ रही मांग को नया जोर देने का फैसला किया गया। इस बैठक में एक कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष बख्तर सिंह नेगी, महामंत्री डी डी उनियाल, और उपाध्यक्ष डी डी कुनियाल चुने गए। सक्रिय सदस्यों में सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह रूपकुंडी, भूधर नेगी, नंदन सिंह रावत, जगदीश प्रसाद थपलियाल, मोहन गिरी, सुभाष पिमोली आदि शामिल हैं। कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित किया है कि थराली, देवाल और नारायणगढ़ के तीनों तहसीलों को मिलाकर थराली जनपद बनाया जाए। इसके साथ ही संगठन यह भी चाहता है कि थराली विधानसभा क्षेत्र को सामान्य बनाया जाए,जो कि अभी तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इसके लिए अध्यक्ष व महामंत्री को आंकड़े जुटाने की ज़िम्मेदारी दी ...