चमोली, अप्रैल 19 -- थराली से आदित्य पुरोहित ने हाईस्कूल की मेरिट सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 98.20% अंक प्राप्त किये हैं। आदित्य के पिता राकेश पुरोहित ऊर्जा निगम के कर्मचारी है व माता पूजा देवी गृहणी हैं। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता को दिया है। अमित का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग बनना है। आदित्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है। सलोनी बनना चाहती हैं डॉक्टर थराली। सलोनी ने हाईस्कूल की मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 97.40%अंक प्राप्त किये हैं। आदित्य के पिता मोहन प्रसाद अध्यापक है व माता मंजू देवी गृहणी हैं। सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर कमलेश देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता/दादा को दिया है। सलोनी का लक्...