चमोली, सितम्बर 15 -- थराली क्षेत्र में 22 अगस्त को आई आपदा के बाद हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। खटगोला तोक में लगातार हो रहे भूधंसाव से भवन स्वामियों के मकान खतरे में हैं। सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई मकानों की सुरक्षा दीवारें और निजी खेत पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए। जबकि कुछ मकान आंशिक रूप से तो कुछ पूर्ण रूप से ध्वस्त मिले। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक रोबिट सिद्दीकी, राहुल कुमार सहित प्रभावित ग्रामीण गजेन्द्र पटवाल, सावित्री देवी, दीपा पटवाल व राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...