प्रयागराज, नवम्बर 22 -- दो दिन पूर्व कीडगंज परेड मैदान में मिले लावारिस शव की पहचान हो गई। शव थरवई क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत यादव का था। फेसबुक पर फोटो देखकर घरवाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। थरवई थानाक्षेत्र में भिदिउरा बरातर गांव निवासी स्वर्गीय राम बरन यादव के आठ पुत्रों में चौथे नंबर का 32 वर्षीय प्रशांत यादव ई-रिक्शा चलाता था और अधिवक्ता की गाड़ी चलाने वाले छोटे भाई विवेक यादव के साथ कटरा में रहता था। गुरुवार को कीडगंज क्षेत्र स्थित परेड मैदान में उसका शव पाया गया। उसके मुंह से झाग निकला था और शरीर के ऊपर के हिस्से में कपड़े नहीं थे। पहचान न होने पर पुलिस ने लावारिस में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शव की फोटो लेकर किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर डाल दी। प्रशांत के छोटे विवेक ने भाई शुक्रवार को फोटो देखी तो इसकी जानका...