बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- जान से मारने के लिए एक आदमी का कर रहे थे पीछा थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के करियावां गांव के पास पुलिस ने किसी की हत्या करने के लिए आये तीन शूटर को तीन देसी कट्टा व नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, तीनों बदमाश झूलन बिगहा गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ मुखिया जी का पीछा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के चेरो गांव निवासी रजनीश कुमार, खरुआरा गांव निवासी सोनू कुमार व संजय कुमार के रूप में की गयी है। मुखिया जी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर कांधुपीपर गांव से हिलसा बाजार जा रहे थे। हथकट्टा मोड़ के पास बाइक सवार उनका पीछा करने लगे। उन्होंने इंदौत गांव के पास बाइक खड़ी कर दी और हिलसा की ओर से आ रही बस पर चढ़ गये। इसके बाद भी बदमाश पीछ...