बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- थरथरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ गौरी कुमारी व थानाघ्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाये रखने और बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है। क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी है। किसी भी प्रकार की अफवाह और भ्रामक सूचना पर ध्यान नहीं दें। किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...