बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में रोहित इलेक्ट्रिक दुकान से शनिवार की रात चोरों ने करीब 20 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली। दुकानदार दिनेश पंडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि चोर पीछे की दीवार में बने रौशनदान को तोड़कर दुकान में दाखिल हुए। चोरों ने पांच किलो तांबा का तार, 15 किलो जला हुआ तार, एक मोटर, पंखा व करीब चार हजार रुपये नकद चुरा लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...