बिहारशरीफ, मई 25 -- थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में शराब की खोज करने के लिए अब ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। रविवार को स्थानीय थाना की पुलिस व हिलसा उत्पाद थाना के कर्मिायें ने अतवलबिगहा गांव में अभियान चलाया। ड्रोन व खोजी कुत्ते की मदद से 89 लीटर चुलौआ व 9030 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की गयी। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। अतवलचक में खेत में छिपाकर रखे गये छोवा के घोल को बरामद कर नष्ट कर दिया गया है। धंधेबाजों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...