बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मेहत्रावां गांव के खंधा से रविवार की रात चोरों ने आधा दर्जन किसानों के खेती के उपकरण चुरा लिये। पीड़ित अर्जुन बिंद, जलय बिंद, प्रभात यादव, वीरमणि कुमार, चंद्रमणि कुमार आदि ने बताया कि पटवन के लिए रखा गया मोटर का स्टार्टर, डिलीवरी पाईप, कीटनाशक दवा, चपड़ा, खंती समेत अन्य सामान चोरी हो गये। किसानों को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने प्रशासन से गश्ती बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...