बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लखाचक गांव में सोमवार को मरम्मत का काम करने के दौरान करंट की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के जयप्रकाशपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में की गयी है। वह करीब छह महीने से मानव बल के रूप में कार्यरत था। ग्रामीणों ने हादसे के लिए बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सुधीर के बड़े भाई सुजीत कुमार भी बिजली विभाग में काम करते हैं। घटना के समय उनकी ड्यूटी प्रतापपुर में थी। ग्रामीणों की माने तो बिजली कटवाने के बाद वे मरम्मत कर रहे थे। अचालक बिजली आ गयी। इसकी चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। ट्रांसफर्मर में बिजली काटने की व्यवस्था खराब पड़ी है। अचानक बिजली आ जाना लापरवाही...