बिहारशरीफ, जून 22 -- थरथरी में करंट से बच्ची की गयी जान बिजली पोल के स्टेक के संपर्क में आयी बच्ची थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के धानु बिगहा गांव में रविवार को करंट की चपेट में आकर बच्ची की जान चली गयी7 मृतका मसुधन प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी है। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के पास सड़क किनारे खेल रही थी। बिजली पोल के स्टेक में करंट प्रवाहित हो रहा था। बच्ची स्टेक के संपर्क में आ गयी और करंट लगने से जमीन पर गिर गयी। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में दो-तीन अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आये हैं। हालांकि, वे करंट लगते ही दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थानाध्यख उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि करंट से बच्ची की मौत हुई है। पोस्टमार्टम की ...