बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दिरीपर गांव से बुधवार की देर शाम देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ अतवल बिगहा गांव के काजू कुमार उर्फ रंजन को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी बाइक से दिरीपर गांव की बच्ची को चोट लग गयी थी। स्थानीय लोगों से विवाद होने पर उसने धमकी दी थी। देर शाम वह साथियों के साथ गांव पहुंचा था। ग्रामीणों ने गांव के बाहर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों उसे हथियार के साथ दबोकर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उसे न्यायालय के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...