बिहारशरीफ, जून 15 -- थरथरी, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वच्छ, भयमुक्त, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में थरथरी थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसशुदा शस्त्र धारकों के हथियारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया गया है। थाना में इसके लिए 16 और 17 जून को विशेष सत्यापन कैंप आयोजित किया जाएगा। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि इस कैंप में थाना क्षेत्र के 25 शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) पर चिपकाए गए फोटो से लाइसेंसधारी की पहचान मिल रही है और वह स्वयं ही शस्त्र के साथ सत्यापन के लिए उपस्थित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...