बिहारशरीफ, जून 15 -- थरथरी, निज संवाददाता। पुलिस ने रविवार को हिलसा-नूरसराय सड़क पर थाने के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दो दर्जन से अधिक चार पहिया और दो पहिया वाहनों के कागजात की जांच की गई। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि वाहन के ऑनर बुक, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण संबंधी सभी कागजात की जांच की जा रही है। पुलिस मुख्यालय से अवैध हथियारों, शराब तस्करी और वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान रोजाना अलग-अलग जगहों पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सख्त चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल है। अभियान के दौरान दरोगा महेश राम, श्रवण कुमार और अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...