कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कड़ाके की सर्दी के बीच गुरुवार को मौसम कुछ सुधरा पर मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। नए साल के पहले दिन छह लोगों की मौत दिल संबंधी दिक्कतों के चलते हुई। कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, ओपीडी में 509 व इमरजेंसी में 124 मरीजों का इलाज किया। इनमें से 65 को भर्ती किया। वहीं हैलट में ब्रेन स्ट्रोक के सात मरीजों को भर्ती किया। हालांकि नए वर्ष के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...