औरंगाबाद, अगस्त 7 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस बात को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। गुरुवार को कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव के वीरेंद्र कुमार मेहता की झारखंड सीमा के समीप सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। इससे पहले सोमवार को बभंडीह खेल मैदान के पास चिंटू कुमार और कुछ समय पूर्व बभंडी गेट के निकट अजीत कुमार की भी हादसों में जान चली गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क की कम चौड़ाई, खराब डिज़ाइन और भारी वाहनों की अधिक आवाजाही हादसों की मुख्य वजह है। संकरी सड़क पर ट्रक और डंपर जैसे भारी वाहनों के कारण बाइक, ऑटो और कार चालकों को सुरक्षित जगह नहीं मिलती। वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है। भारी वाहनों की चपेट में आ...