सीवान, जून 27 -- सीवान। शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन इलाकों से भारी मात्रा में मिट्टी का खनन किया जा रहा है और उसे मांग के अनुसार शहर तक पहुंचाया जा रहा है। यह सब बिना किसी सरकारी अनुमति और निगरानी के हो रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि, सरकारी राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। खनन के चलते खेती योग्य जमीन को भी नुकसान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...