कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। गुनगुनी धूप और ठंडी हवा के बीच कृषि उत्पादन बाजार समिति तीनगछिया में शुरू हुआ मतगणना का काम कुछेक घंटे बाद ही तापमान बढ़ा दिया। वोट की गिनती और उसके रिजल्ट का तापमान इतना बढ़ रहा था कि मतगणना केंद्र के अंदर और शहर में इसका असर दिखने लगा था। हर किसी के सोच से इतर बंफर वोटिंग एनडीए के पक्ष में लोगों ने किया। विपक्षी एक से दो राउंड में ही एनडीए के प्रत्याशी से आगे बढ़ पाए। धीरे-धीरे रिजल्ट सुनकर विपक्ष की सांसें थम गयी तो वहीं एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हुई मतदान ने समर्थकों के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया। उमंग और उल्लास चेहरे पर दिख रहा था। इस बीच पानी और चाय की चुस्की भी विपक्ष के काउंटिंग एजेंट को अच्छा नहीं लग रहा था। वे पल-पल की सूचना तो अपडेट कर रहे थे। मगर बदले में उन्हें अच्छी खबर सुनाने को...