टिहरी, जुलाई 23 -- विकासखंड जौनपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकासखंड मुख्यालय के रामलीला मैदान से 148 मतदान पाटियां रवाना हुई। विकासखंड के एकमात्र पोलिंग स्टेशन ग्राम पंचायत भटवाड़ी में बक्से नहीं लगेंगे, क्योंकि ग्राम पंचायत भटवाड़ी में सिंगल नामांकन के चलते पहले से ही प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत के प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। विकासखंड जौनपुर में 149 ग्राम पंचायत हैं। जिसमें बीती मंगलवार दोपहर को दुरुस्त क्षेत्र के लिए चार पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। शेष 144 पोलिंग पाटिया बुधवार को रवाना की गई है । जौनपुर विकासखंड 14 सेक्टर व दो जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बंटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...