टिहरी, मई 25 -- 11वें योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक विभाग की ओर से धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में योग शिविर लगाया गया। योग प्रशिक्षक अनीश लेखवार और शालिनी गुसाईं ने उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न आसन्न सिखाए। कहा कि योग और आध्यात्म से हम निरोगी रह सकते हैं। योग करने से व्यक्ति का मानसिक तनाव भी खत्म हो जाता है। विभाग इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ऐतिहासिक बनाने के लिए योजना बना रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रशासक सीता रावत ने कहा कि सरकार योग को लेकर संजीदा है। पीएम मोदी ने योग को वैश्विक दृष्टि से काफी ज्यादा प्रमोट किया है। कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर विभिन्न आसन्न सीखे । इस मौके पर अपर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. वंदना डंगवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अम...