टिहरी, जुलाई 23 -- विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में शहरी क्षेत्र से गांव की ओर लौटते मतदाताओं की एवं पोलिंग पार्टियों की मतदेय स्थलों की ओर रवाना होते समय बाजार क्षेत्र में घंटों जाम की स्थिति बुधवार को बनी रही। बुधवार को सुबह से ही बाहर शहरी क्षेत्र से गांव की ओर मतदान करने के लिए गाड़ियों का आवागमन देर शाम तक चलता रहा। पुलिस जवानों को जाम को हटवाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बाहर से आए मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। जबकि जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय गाड़ियों को पापरा खेल मैदान व स्थानीय मुख्य बाजार की पार्किंग स्थल पर पार्क करवाने का काम किया। जिससे जाम को नियंत्रण करने में मदद मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...