इंदौर, जून 10 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया खुलासा सामने आया है। इसमें बताया गया है कि राजा रघुवंशी की हत्या के दिन सोनम अजीब तरह की नौटंकी कर रही थी। ऐसे में जब हनीमून पर गए जोड़ों में एक रोमांच और उत्साह देखा जाता है, सोनम का व्यवहार इसके ठीक उलट था। सूत्रों की मानें तो वह थक जाने का नाटक कर रही थी। हत्या से ठीक पहले वह पति राजा रघुवंशी के पीछे चलने लगी थी। बता दें कि 20 मई को राजा और सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे। राजा की मां का कहना है कि टिकट सोनम ने ही कराए थे। सोनम ने वापसी का टिकट नहीं कराया था। दोनों के पास एकतरफा टिकट था। सूत्रों ने बताया कि वारदात के मास्टरमाइंड राज कुशवाह ने सोनम को एक फोन और सिम कार्ड दिया था। इसी फोन के जरिए सोनम आरो...