बिजनौर, मई 26 -- रविवार की सवेरे तेज़ हवा के साथ हुई बारिश से मौसम में बदलाव आने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।शनिवार की सांय के समय नगर में हल्की,हल्की हवाओं और बादलों के छा जाने से वातावरण सुहाना हो गया। लेकिन सुबह के पांच बजे जबरदस्त गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी कोंधने लगी, ओर कुछ समय के बाद बादलों में गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई।गर्मी के चलते वर्षा से लोगो ने गर्मी से राहत महसूस की।रविवार को हुई वर्षा से नगर व आसपास के क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट महसूस की,वर्षा होने से भीषण गर्मी से परेशान इंसानों के साथ साथ जानवरों, परिंदो ने भी राहत महसूस की,रविवार के पूरे दिन आसमान पर छाए बादलों से जहां सूरज की लुक्का छिप्पी रही,वही गर्मी भी कम रही।सुबह सवेरे नगर में हुई मूसलाधार वर्षा से सड़को पर जल भराव हों गया,जिससे नालियो...