बांका, मार्च 27 -- बांका, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी बांका के निदेश के आलोक में आज दिनांक 26 मार्च 2025 को अनुमंडल कार्यालय, बांका में अनुमंडल पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बांका की उपस्थिति में जिला अंतर्गत विभिन्न अधिसूचित आपदाओं से मृत व्यक्ति के आश्रित/आश्रिता को देय अनुग्रह अनुदान भुगतान से संबंधित लंबित अभिलेख के त्वरित निष्पादन हेतु कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अंचल अधिकारी बांका जिला एवं उनके साथ संबंद्ध लिपिक तथा जिला आपदा प्रबंधन शाखा के लिपिक उपस्थित हुए। बैठक में सभी अंचल अधिकारी बांका जिला को अपने-अपने अंचल अंतर्गत मृत व्यक्ति के आश्रित को अनुग्रह अनुदान भुगतान हेतु लंबित अभिलेख का विभागीय गाइडलाइन के अनुसार त्रुटि निराकरण करते हुए जल्द से जल्द अग्रेतर करवाई हेतु निदेशित किया गया।...