जहानाबाद, जुलाई 19 -- जहानाबाद। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत जहानाबाद जिले में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दर्ज एक परिवाद का सफलता पूर्वक निष्पादन किया गया। मोदनगंज प्रखंड के चंधरिया निवासी सुधा देवी के द्वारा बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिवादी ने शिकायत में बताया कि उनके घर का बिजली बिल अत्यधिक आ रहा है, जो वास्तविक खपत से मेल नहीं खा रहा है। शिकायत प्राप्त होने के बाद सुनवाई तिथियों का निर्धारण किया गया तथा संबंधित लोक प्राधिकार को नोटिस निर्गत किया गया। सुनवाई के क्रम में लोक प्राधिकार द्वारा मामला सत्य पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बिजली बिल में Rs.10...