मधुबनी, मई 21 -- झंझारपुर । मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की एलएनजे कॉलेज इकाई मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा के खिलाफ पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड को जलाकर विरोध जताया। एमएसयू के जिलाध्यक्ष मुरारी मंडल ने कहा कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है, लेकिन छात्रों को एडमिट कार्ड मात्र एक दिन पहले जारी किया गया। जिसमें कई त्रुटियाँ हैं। वहीं, सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में भी अनेक छात्रों एवं छात्राओं की अंकतालिका में गंभीर गलती सामने आई है। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भारती ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द इन त्रुटियों को सुधार करे। अन्यथा आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। आंदोलन में उपस्थित छात्र नेहा झा, शिवम् कुमार, कन्हैया कुमार, ...