कोटद्वार, दिसम्बर 12 -- श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आरंभ हो गया है। समारोह के प्रथम दिवस पर शुक्रवार को तीलू रौतेली चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने कहा कि अग्रवंश समाज आज देश के विकास और हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है,आज पूरे विश्व में अग्रवंश समाज अपनी उच्च कार्य कुशलता व योग्यता से विभिन्न उच्च पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवा सभा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा कि आज विश्व में कर्तव्य निष्ठा, सभ्यता और दृढ़ता के लिए अग्रवंशियों के उदाहरण दिए जाते हैं। तत्पश्चात नशा मुक्ति ,नशे के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति अग्रचेतना मोटर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सभा के महामंत्री ...