रुद्रपुर, जून 28 -- सितारगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। ब्लॉक कार्यालय में दावेदारों की भीड़ रही। दावेदार अदेय प्रमाण बनाने पहुंचे। शनिवार को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 160 फार्म बिके। अंतिम आरक्षण सूची जारी होने के बाद से भाजपा के पर्यवेक्षकों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को घोषित करने के लिए दावेदारों व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ रायशुमारी पूरी कर ली है। दावेदारों को अब भाजपा के टिकट घोषित होने का इंतजार है। वहीं कांग्रेस ने पर्यवेक्षक अभी क्षेत्र में नहीं पहुंचे हैं, लेकिन सितारगंज के पांचों सीटों पर अधिकृत प्रत्याशी या समर्थित प्रत्याशी उतारने का मन बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...