चम्पावत, जून 21 -- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई है। अधिसूचना के जारी होने के साथ ही जनपद हरिद्वार एवं समस्त नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। यह आचार संहिता आज दिनांक 21 जून से लेकर निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक प्रभावी रहेगी। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि इस अवधि में सभी राजनीतिक दलों, संभावित प्रत्याशियों एवं आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वह आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करें। आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित...