बदायूं, फरवरी 19 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद के लिये मतदान जारी है। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा है। बुधवार 19 फरवरी को जनपद में पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान सुबह सात से शुरू हो चुका है। जनपद के पांच ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायत में उपचुनाव के तहत मतदान किया जा रहा है। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात की गई है और अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। यह चुनाव ब्लाक अंबियापुर की ग्राम पंचायत बेरमाई खुर्द और इस्लामनगर की ग्राम पंचायत फिरोजपुर गुमराह, कादर चौक की ग्राम पंचायत पसेई, दहगवां की ग्राम पंचायत कमालपुर जल्लू नगर, बिसौली की ग्राम पंचायत चंदपूरा में मतदान किया जा रहा है। मतदान केद्रों पर सुबह से ही मतदान करने को लेकर वोटरों की भ...