मुरादाबाद, मार्च 7 -- भगवा त्रिशूल यात्रा का मुरादाबाद जीरो प्वाइंट पाकबड़ा में भव्य स्वागत किया गया। हर-हर महादेव के बीज ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच फूल बरसाए गए। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफी देर इंतजार किया और जैसे ही यात्रा पाकबड़ा पहुंची उत्साह से स्वागत किया। भगवा त्रिशूल यात्रा एक आध्यात्मिक संदेश के साथ निकली है। इसे लेकर इंडियन मंदिर प्रबंधक काउंसिल (आईएमपीसी) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जिला प्रभारी राजेश यादव एवं आईएमपीसी के राष्ट्रीय महासचिव दीप सिहाग सिसई का जीरो पॉइंट मुरादाबाद में भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, होते हुए गुरुवार को संभल जिले में रही। मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को भागवा त्रिशूल यात्रा का उत्साह से भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। फूल बरसाए। ढो...