रायबरेली, अप्रैल 28 -- रायबरेली। विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा संकल्प का कार्यक्रम होटल सारस में किया। इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल पूजन कर धारण करवाया गया। दल के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता राष्ट्र और धर्म के लिए त्रिशूल दीक्षा संकल्प लेते हैं। जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री धनंजय पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी, विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा, जिला संयोजक विनोद मौर्या आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...