हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार। कांवड़ मेले में हथियारनुमा वस्तुएं लाने पर प्रतिबंध रहेगा। कांवड़ यात्रा में आकर्षण के नाम पर कुछ लोग त्रिशूल, भाले और बैट लेकर आते हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस बार ऐसी चीज़ें नहीं चलेंगी। वहीं मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने भी लोगों से अपील की है कि कांवड़ मेला आस्था का प्रतीक है। हरिद्वार आने वाले शिवभक्त शांतिपूर्ण तरीके से हरिद्वार आएं और यहां से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...