मुरादाबाद, मार्च 10 -- ठाकुरद्वारा। त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल गन्ने की कमी के कारण प्रतिदिन नो केन हो रही है। क्षेत्र में पेराई योग्य गन्ना लगभग समाप्त हो गया है। चीनी मिल बन्दी के लिए सभी संबंधित गन्ना समितियों को अन्तिम मिल बंदी नोटिस प्रेषित किए जा चुके हैं। मिलकर प्रबंधन ने कृषकों से अनुरोध किया है कि वे अपना आपूर्ति योग्य गन्ना दिनांक 12 मार्च तक चीनी मिल को आपूर्ति कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...