लखनऊ, अगस्त 17 -- मलिहाबाद के प्रसिद्ध श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, मुंशीगंज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार को त्रिवेणी शिवालय मंदिर, मुंशीगंज कटरा से राधा-कृष्ण की सुंदर झांकियों के साथ एक भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मलिहाबाद नगर के विभिन्न इलाकों से होती हुई वापस मुंशीगंज पहुंची, जहां कंस वध के साथ ही पारंपरिक मेले का आयोजन हुआ। महंत ब्रह्मज्योति महाराज की अगुवाई में श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, मुंशीगंज में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्रधान प्रवीण अवस्थी के संयोजन में यहां देर रात तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जन्मोत्सव के बाद यहां मौजूद श्रद्धालु "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..." गाते हुए झूमे-नाचे। रविवार शाम को त्रिवेणी शिवालय, मुंशीगंज कटरा से राधा-कृष्...