गोरखपुर, फरवरी 1 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के एक गांव में त्रिवेणी धाम स्नान करने गई महिला की बेटी लापता हो गई। उसका आरोप है कि गांव के ही लोग उसे जबरन उठा ले गए। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 जनवरी को त्रिवेणी धाम नेपाल की यात्रा पर चली गई थी। लौटकर 30 जनवरी को घर पहुंची तो पता चला कि 27 फरवरी को रात करीब आठ बजे गांव के लालसा, सोनू व सहयोगी सचिन, विनोद तीन चार लोगों के साथ घर में घुसकर मेरी बेटी को उठा ले गए। पीड़ित महिला की तहरीर पर कैम्पियरगंज पुलिस ने चार नामजद समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...