मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री कारागार विभाग दारा सिंह चौहान के निर्देशानुसार महाकुंभ के पावन पर्व पर त्रिवेणी संगम प्रयागराज से लाये गये पवित्र गंगा जल से जिला कारागार में पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन एवं मंत्र उच्चारण तथा हर-हर गंगे के उद्घोश के साथ कारागार की सभी बैरकों के अहाते में बंदियों द्वारा त्रिवेणी के पावन जल से अमृत स्नान किया गया तथा बंदियों द्वारा अपने भविष्य जीवन में सदाचार का पालन किये जाने का संकल्प लिया। महाकुंभ के पर्व पर पवित्र गंगा जल से स्नान कर कारागार में निरुद्ध बंदी काफी उत्साहित थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अभिषेक चैधरी, जेलर राजेश कुमार सिंह, उप जेलर जयशंकर प्रसाद, दीपक सिंह, हेमराज सिंह, श्री यशकेंद्र यादव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...