प्रयागराज, मार्च 8 -- असम से परम शिवम शिव मंदिर योगाश्रम, गुवाहाटी के संत राजा रामदास त्रिवेणी का जल लेने दो निजी टैंकर लेकर पहुंच गए। अग्नि शमन एवं आपात सेवा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से टैंकर में जल भरा गया। सीएफओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि राजा रामदास ने टैंकर में गंगा जल भरवाने में विभाग का सहयोग मांगा और उनके विभाग ने उनके टैंकरों में जल भरकर उन्हें यहां से असम के लिए रवाना कर दिया। इधर, संत राजा रामदास का कहना है कि नार्थ ईस्ट के एकमात्र महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव ने 40 हजार लीटर और 28 हजार लीटर की क्षमता के टैंकर भिजवाए हैं। उनका कहना है कि उनका खालसा प्रयागराज महाकुम्भ के मेले में स्थापित था। भक्तों ने उनसे गंगाजल का प्रसाद मांगा तो उन्होंने शिष्यों को दो टैंकर के साथ प्रयागराज भेजा है। रामदास कहते हैं कि उनके गुरु स्वामी केश...