बदायूं, मई 17 -- त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसौली एवं इस्लामनगर के बीईओ राजेंद्र प्रसाद ने बोर्ड 2025 में विद्यालय की टॉप 10 सूची में शामिल कक्षा 10 के रिचा धनगर, अर्पिता सक्सेना, रितिक, राखी धनगर, शिवानी पाल, पायल सागर, मंजू, शिवम, 12 वीं में तृप्ति चौधरी, नमीरा, काजल, प्रिया, रिशु को सम्मानित किया। नवोदय में प्रवेश लेने वाली देव प्रिया प्रजापति को सम्मानित किया। बीईओ ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। प्रधानाचार्य आरती गुप्ता, मुकता, रामकुमार मैथिल, ओमेंद्र पाल सिंह, अंकित उपाध्यक्ष, संजीव सक्सेना, अमित सक्सेना, कृष्णपाल शर्मा, कंचन धनगर, राधा शर्मा, पूनम, श...