रिषिकेष, अप्रैल 21 -- चारधाम यात्रा के तहत सोमवार को ऋषिकेश में नगर निगम और पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान त्रिवेणीघाट रोड पर विरोध के बीच अनाधिकृत रूप से फड़ लगाने वालो पर कार्रवाई की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में फड़ और ठेलियों को मार्ग से हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। सोमवार दोपहर अचानक नगर निगम और पुलिस टीम त्रिवेणीघाट रोड से अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो हड़कंप मच गया। सामान जब्त होने के डर से फड़ लगाकर अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी फैल गई। इसीबीच मार्ग पर डाकघर व आसपास फड़ लगाने वाले लोगों का सामान हटाया गया। मार्ग पर अनाधिकृत रूप से खड़ी ठेलियों को भी हटा दिया गया। सहायक नगर आयुक्त चद्रकांत भट्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसमें लाखों तीर्थयात्री ऋषिक...