भागलपुर, जून 12 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। प्रखंड की हरियों पंचायत के त्रिमोहन कोसी घाट पर बनने वाले पीपापुल के लिए बुधवार को टेंडर निकल गया है। ये जानकारी देते हुए बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया 28 जून को पूरी होगी। उन्होंने बताया कि यह पीपापुल न सिर्फ कोसी दियारा के समीपवर्ती गांवों के लोगों के लिए बल्कि सैंकड़ों किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इसके साथ साथ कोसी दियारा में सक्रिय अपराध पर भी विराम लग जाएगा। बता दें कि यह पीपापुल 21 करोड़ की लागत से बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...