रामपुर, मार्च 11 -- सोमवार को आगामी त्यौहारो को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान और होली आदि त्योहारों को लेकर एसडीएम ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक में सीओ राजवीर सिंह परिहार ने त्योहारों के दौरान लोगों से सहयोग करने की अपील की। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, नगर बिजली घर के अवर अभियंता मोहम्मद हसनैन अंसारी, कोतवाल धनंजय सिंह, एस एस आई सुरेंद्र कुमार, नगर पालिका के सभासद गोपेश्वर गंगवार, शांति स्वरूप गंगवार, अमरेश कुमार, विजय गंगवार, हरीश गंगवार, महिपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...