नोएडा, सितम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस ऑफिस सूरजपुर में सोमवार शाम मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को त्यौहारों में पैदल मार्च और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने अपराध नियंत्रण, विवेचना निस्तारण, आईजीआरएस प्रकरणों, वांछित अपराधियों और गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई करने के लिए कहा। स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक लगाने, गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने और अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने और वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। त्यौहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...