बलरामपुर, सितम्बर 19 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा व लक्ष्मी पूजा को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर थाना श्रीदत्तगंज में बुद्धिजीवियों व समाज सेवियों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने की। थाना श्रीदत्तगंज परिसर में धर्म गुरुओं, राजनीतिक दलों व समाजसेवियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुक्षाव मांगे गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है। अराजक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाए है। कार्यक्रम में विघ्न डालने वाले लोगों की शिनाख्त कर उन्हें न्यायालय पर भारी धनराशि के मुचलके पर पाबन्द कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई व्यक्ति 112 पुलिस हेल्प लाइन प...