कोडरमा, जून 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता बकरीद को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में हुई। समाहरणालय के बिरसा सांस्कृति भवन में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि शहर में शांति कायम रहे। सभी सीओ और थानेदारों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। किसी तरह की घटनाओं के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलंब सूचना देने की बात कही। एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि बकरीद पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये...